Tuesday, May 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नगर निगम महापौर लगातार दे रहीं स्वच्छता अभियान पर जोर

नगर निगम महापौर लगातार दे रहीं स्वच्छता अभियान पर जोर

फिरोजाबादः एस0 के0 चित्तौड़ी। शुक्रवार को प्रातः 7ः30 बजे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम स्वच्छता अभियान के तहत नगर निगम महापौर नूतन राठौर ने वार्ड नंबर 29 टापाखुर्द में पुनः सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। क्षेत्र में नालियाॅ चैक पायी गयी जिसकी मौके पर सफाई करायी गयी। क्षेत्रीय लोगों से अपील की गयी कि कूडा नाली में न डाले कूडेदान में ही डालें। यह भी कहा गया कि नालियों के सहारे पाइप लाइन के पाइप होने के कारण सफाई ठीक प्रकार से नहीं हो पाती है, उसे हटाया जाये जिससे कि सफाई सुचारू रूप से करायी जा सके। निरीक्षण के समय उनके साथ मंगल सिंह राठौर, गेंदालाल, अधिशासी अभियन्ता एसपी मिश्र, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक दलवीर सिंह, सुपरवाइजर जगदीश, अवर अभियन्ता मुुंशीलाल वर्मा, रिजवान बेग, योगेन्द्र राठौर, राजकुमार राठौर (टिंकू), मुकुल गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।       प्रातः दस बजे स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 जन जागरूक रैली का प्रारम्भ गाॅधी पार्क से घण्टाघर होते हुये हाजीपुरा से लेकर पुराना डाकखाना जलेसर रोड, आर्य नगर से गाॅधी पार्क चैराहे तक रैली का समापन किया गया। रैली के माध्यम से शहर के लोगों को जागरूक किया गया कि शहर को स्वच्छ बनाना है। रैली में नगर निगम महापौर नूतन राठौर, नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त, मंगल सिंह राठौर, ब्रान्ड एम्बेसडर कल्पना राजौरिया, हेमन्त अग्रवाल उर्फ बल्लू, पार्षदगण विद्याराम शंखवार, रौकी व्यास, मनोज कुमार, रेखा यादव, देवेन्द्र, मोहित अग्रवाल, राजू, हरिओम गुप्ता, विनाका देवी, सुनील मिश्रा, सतेन्द्र कुमार, राजकुमारी कुशवाह, असलम रजा, हाजी हबीब खाॅन फौजी, मुहम्मद इरफान, मुहम्मद रिहान, अब्दुल वहाब आदि लोग उपस्थित रहे। बताया गया कि शनिवार को प्रातः 7ः30 बजे से वार्ड नं0 41 गाॅधी नगर पर पुनः सफाई अभियान प्रस्तावित है। जिसमें उक्त वार्ड के स्वच्छता निरीक्षक एवं सफाई नायक समय से उपस्थित रहे।